नवसृजित नगर पंचायत मिहीनपुरवा में खिला कमल
"विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल की मेहनत लाई रंग"
मिहीनपुरवा(बहराइच)- पहली बार नवगठित नगर पंचायत के चुनावी समर में भाजपा के जितेन्द्र मदेशिया ने 316 मतो से बिजयी हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता की समाप्ति के बाद खुशी का इज़हार करते हुए बिजय जुलुस का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय बिधायक सरोज सोनकर बिधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र मदेशिया का कस्बे में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया स्थानीय लोगों रविन्द्र अग्रवाल के आवास पर भी स्वागत समारोह का आयोजन किया गया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाते रहे इस मौके पर क्षेत्रीय बिधायक सरोज सोनकर ने स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया गया ओर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास का वादा भी किया गया वही बिधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने भी लोगों का आभार व्यक्त करने के उपरांत स्थानीय लोगों को आस्वासन दिया मिहीनपुरवा नगर पंचायत को प्रदेश की सर्वोत्तम नगर पंचायत बनाने का वादा किया गया इस मौके पर गोबिंद प्रसाद अग्रवाल राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल राजेश गोयल योगेन्द्र मोर्या सौरभ अग्रवाल रीतेश घीडिया के साथ सभी निर्वाचित सभासद मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें