तेंदुए के हमले में युवक घायल

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के रेंज मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला निवासी रामू प्रसाद बहेलिया पुत्र सुलखे रविवार को अपने खेत में लगी फसल की निगरानी करने गए थे। इसी बीच गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब जाकर रामू की जान बची । तेंदुए के हमले में रामू के दोनों पैर जख्मी हो गए हैं। हमले की सूचना ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र कुमार मौर्या को दी। महेंद्र मौर्या की अगुवाई में मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने घायल रामू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा में भर्ती करवाया जहां पर घायल का इलाज हुआ। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। मौके पर एसटीपीएफ व वन विभाग की टीम को गस्त में लगाया गया है। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। घायल को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा