मदर्स डे पर आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। ह्यूमन चेन द्वारा मातृदिवस के शुभ अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माताओं के लिये किया गया जिससे वो गरीब माताएं जो किन्ही कारणों से हॉस्पिटल तक जाकर सेवा नहीं ले पाती उनको थोड़ी राहत हो, इस अवसर पर डॉ.फरहाना सिद्दीकी (स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बरेली) ने 50 से अधिक महिलाओं की जांच की परामर्श दिया। इस अवसर पर खून की जाँच, रक्तचाप की जांच, शुगर की जांच भी मुफ्त कराई गयी।
ह्यूमन चेन की अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेविका नजमा क़मर ने बताया की संस्था की तरफ से दवाइयां भी मुफ्त बाँटी गयीं एवं महिलाओं को आश्वासन दिया गया कि हर माह संस्था इस तरह के मुफ्त शिविर का आयोजन करती रहेगी। ह्यूमन चेन की ओर से कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रसून यादव ने फिजियोथेरेपी सम्बंधित सलाह प्रदान कर बताया कि कैसे बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को अपने जोड़ो की देखभाल करना चाहिए, कैसे खान पान का ध्यान रखें।
सदस्य शाज़िआ अख्तर ने महिलाओं के लिये शिक्षा के महत्त्व पर अपनी राय दी की पढ़ लिखकर ही उनकी बेटियां डॉक्टर इंजीनियर बन सकती हैं और आगे समाज को अपनी सेवाएं दे सकती हैं। ये कैंप मुरावपुरा गढ़ी चौकी के मरीज़ों के लिये लगाया गया था आगे अन्य स्थानों पर इस तरह का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा