ह्यूमन चेन देशहित में सीमित परिवार अभियान को आगे बढाने हेतु कार्यरत : डॉ.उजमा कमर
बरेली। सीमित परिवार से देश का भी भला होने वाला है, यह वक्तव्य था लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उसी को आगे बढ़ाते हुए ह्यूमन चेन 11 जुलाई 2023 तक विश्व जनसंख्या दिवस को ध्यान में रखकर वुमेन चेन फॉर पापुलेशन कंट्रोल के नाम से जागरूकता अभियान चला रहा है जिसका शुभारंभ रविवार को युवा नेत्री समाज सेविका एडवोकेट कीर्ति कश्यप के सानिध्य में करगैना करेली क्षेत्र में किया गया, जिसमें 500 से अधिक विभिन्न समुदाय की महिलाओं को ह्यूमन चेन संस्था की सचिव डॉ.उजमा कमर द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि एक समुदाय जिसमें जागरूकता की कमी व जनसंख्या को लेकर तमाम भ्रांतियां फैली हुई हैं हम सभी शिक्षित समाज के जागरूक लोगों का कर्तव्य है कि जनता के बीच जाएं और बात करें। आज हमने जनसंख्या में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है जो एक विकराल समस्या है हमें जाति धर्म को साइड में रख कर प्रधानमंत्री की मुहिम को आगे बढ़ाना है एवं जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को जन-जन तक पहुंचाना है।
कीर्ति कश्यप के आवाहन पर महिलाओं ने इसको पूरा समर्थन दिया। इस अवसर पर सरकारी अस्पताल की डॉक्टर फरहाना सिद्दीकी ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के साथ साथ सरकारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ उनके परिवार के लोग भी उपस्थित रहे। संस्था ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले भी काफी कार्य किए हैं इसी को ध्यान में रखकर युवा महिला नेता एड.कीर्ति कश्यप के कार्य क्षेत्र को चुना गया है आगे भी यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा जिसमें विशेष समुदाय की महिला डॉक्टर्स, समाज सेविकाओं एवं प्रबुद्ध लोगों का ग्रुप बनाया जा चुका है। साथ ही जिलाधिकारी बरेली शिवाकांत द्विवेदी को भी ह्यूमन चेन संस्था द्वारा इस विषय में अवगत कराया गया है। संस्था पूरा प्रारूप बनाकर लगातार 11 जुलाई 2023 तक इस पर कार्य करेगी और इसका प्रारूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें