बरेली में इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा किया गया हर घर आंगन योग कार्यक्रम का शुभारंभ

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरंतर स्वस्थ भारत की ओर बढ़ते प्रयासों में सबसे अतुलनीय एवं स्वास्थ्य बर्धक प्रयासों में नवम अंतराष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत हर घर आंगन योग कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीगंज क्षेत्र में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के दिशा निर्देशन व डॉ.मधु गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। 
जिसमें इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा योग का महत्व एवं प्रक्रिया का वर्णन विस्तृत रूप से कर बताया गया की योग से न केवल हमारा स्वाभिमान बढ़ता है बल्कि उपयोगी आत्मनिर्भर बना कर ये हमें स्वावलंबन की सनातन परंपरा से भी जोड़ता है तभी तो कहा गया है कि योग कर्मसु कौशलम अर्थात कर्मों की कुशलता ही योग है।
फार्मासिस्ट हृदेश कुमार ने बताया गया कि आज के चिकित्सा शोधों ने साबित कर दिया है कि योग का प्रयोग शारीरिक एवं मानसिक रूप से मानव जाति के लिए वरदान है। योग का प्रयोग शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए हमेशा से होता आ रहा है, योगासन के नित्य अभ्यास मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है जिससे तनाव दूर हो कर नींद अच्छी आती है वह अच्छी भूख लगती है तथा पाचन शक्ति को बढ़ाता है।
भारती द्वारा बताया गया कि योग सप्ताह उत्सव का मुख्य उद्देश्य योग के प्राचीन अभ्यास एवं इसके कई लाभों से परिचित कराना है एवं योगाभ्यास के बारे में जागरूकता फैलाना है योग करने से मधुमेह उच्च रक्तचाप हृदय रोग जैसी घातक बीमारियों का खतरा कम करता है। 
सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से योगाभ्यास का आयोजन कैंफर स्टेट कालोनी के मैदान में किया गया जिसके अंतर्गत समस्त आयु वर्ग के लोगों को योग के महत्व के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया एवं उनका योग के प्रति उत्साह वर्धन किया गया। योग के महत्त्व के विषय में डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि योग न सिर्फ एक अभ्यास है बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने की एक अलौकिक प्रक्रिया है जो हमे अध्यात्म से भी जोड़ती है। बीमारी दूर करने के साथ साथ हमारी आत्मा को परमात्मा से भी जोड़े रहता है तो हमे हमेशा ही योग को प्राथमिकता देनी चाहिए। हमें निरंतर योग करते रहना चाहिए तथा अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में लगातार 15 जून से योगाभ्यास का कार्यक्रम कर रहा है जो की 21 जून तक निरंतर चलता रहेगा और योग के बारे में जागरूक किया जाता रहेगा।
 श्रवण कुमार व मनमोहन सिंह द्वारा योगाभ्यास के महत्व के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज की समस्त आशाएं तथा एएनएम द्वारा योगाभ्यास के बारे में घर घर जाकर योग के बारे में जागरूक एवं शिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, रश्मि सिंह, वैशाली, अनीता, कमलेश, मीना, अंजू, ज्योति, रजनी, संजना, कंचन, डॉ.कविता, ममता, डॉ.रुचि जौहरी, डॉ.माया फुलेरा, रीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा