शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएं सभी त्योहार : IPS विक्रम दहिया
बरेली। जनपद के भमोरा थाना परिसर में सोमवार को ईद उल अजहा एवं कांवड़ यात्रा के संबंध में थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस विक्रम दहिया ने शांति समिति की बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी सभी त्योहारों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, असामाजिक तत्वों से सावधान रहें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें यदि कोई अप्रिय बात हो तो पुलिस के संज्ञान में अवश्य लाएं।
साथ ही त्योहारों के अवसर पर किसी नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी इसलिए त्योहारों को प्रेम और सद्भावना से बनाएं तथा निर्धारित स्थलों पर ही कुर्बानी की जाए।
वहीं निरीक्षक कृष्णवीर सिंह ने कहा कि शरारती व असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है। त्योहारों पर माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, धर्मगुरु, मौलाना व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें