जोर शोर से मना इनरव्हील साउथ ग्लोरी का 10 वाँ स्थापना दिवस

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ 
बरेली। इनरव्हील साउथ ग्लोरी का 10 वाँ स्थापन दिवस गाला गैलेक्सी में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरेली कॉलेज में प्रोफेसर डॉ.वंदना शर्मा, इनरव्हील 311 की डिस्ट्रिक्ट आइएसओ डॉ.नीलू मिश्रा, ए.सी. सदस्या रेनु अग्रवाल व पी.डी.सी मीना शर्मा, सीजीआर वंदिता शर्मा, आईपीपी बरखा कंचन द्वारा गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के हुआ। 
इनरव्हील साउथ ग्लोरी की नयी टीम का गठन हुआ, जिसमें सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। अन्य क्लबों के प्रेसीडेंटस व सेकेट्ररीज ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सीजीआर सीमा अग्रवाल व डॉ.मिथलेश भदौरिया भी शामिल रहीं। इस वर्ष के लक्ष्य ट्रेल ब्लेजर को सखियों की प्रस्तुति द्वारा दर्शाया गया। मंच संचालन अर्चना बब्बर ने किया। क्लब में नये सदस्यों का स्वागत उपहार देकर किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा