ह्यूमन चेन संस्था द्वारा वूमेन चेन फाॅर पापुलेशन कंट्रोल अभियान 2023 का किया गया सफल आयोजन

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंख्या विस्फोट पर प्रहार करते हुए कहा था कि सीमित परिवार से देश का भला होने वाला है। इसी वक्तव्य को आधार मानकर इसबार ह्यूमन चेन संस्था ने 25 जून 2023 से 11 जुलाई 2023 तक (विश्व जनसंख्या दिवस) पर एक देशव्यापी व्यार्यक्रम चलाया जिसमें बरेली, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, राजस्थान आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना के कुछ क्षेत्र भी शामिल हैं। 
कार्यक्रम का नाम वूमेन चेन फॉर पापुलेशन कंट्रोल रखा गया। ज्ञात हो कि लंबे समय से संस्था सामाजिक हित में दिव्यांग बच्चों व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्था का मानना है कि बच्चे हों या महिलायें जनसंख्या वृद्धि का दुष्प्रभाव सबसे अधिक इनके ऊपर ही पड़ता है संस्था की सचिव डॉ.उज़मा कमर ने बताया कि उन्होने इस कार्यक्रम में देश भर से लगभग 25 स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक एवं समाजसेवी संस्थाओं को जोड़ा जिसमें से अधिकतर एक विशिष्ट समुदाय से आती हैं, इसका मुख्य कारण उस विशिष्ट समुदाय को जागरूक करना। 
संस्था की अध्यक्षा नजमा कमर का मानना है कि संस्था लोगों को राजनीतिक मतभेद भुलाकर धर्म व जाति से ऊपर उठकर देश के विकास हेतु इस जनसंख्या विस्फोट से निबटने हेतु कार्य करने के प्रयास कर रही है। 
इस कार्य को आगे बढ़ाने में एडवोकेट कीर्ति कश्यप, डॉ.दरक्षा अब्बास, डॉ.गरिमा सिंह, डॉ.सीमा सिंह, डॉ.फरहाना सिद्धीकी, डॉ.सोफिया हारून अंसारी, डॉ.अनीता नाथ, डॉ.शालीन दीक्षित, डॉ.बुशरा नूर, डॉ.नाजिया अख्तर, निदा कमर, सादिया असद, शाजिया अख्तर, अलमान अली, सय्यद आज़म अली, डॉ.प्रसून यादव, मो.हसीब, हेमराज, डॉ.दीपिका सक्सेना एवं सहयोगी संस्थान जन कल्यान फांउडेशन बदायूँ, यूपी हेल्थ एण्ड चाइल्ड रिहाब सेंटर, इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस से डॉ.मधु गुप्ता, खुशबू समीर का विशेष योगदान रहा। 
संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग चार से पांच हजार लोगों विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया गया, महिला चिकित्सकों ने इस कार्य को जिम्मेदारी से कराने हेतु लिखित प्रतिज्ञा ली और महिला चिकित्सालय बरेली की मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ.पुष्पलता शम्मी एवं मैनेजर डॉ.निशा राणा द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। महिलाओं ने वूमेन चेन बनाकर उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा