ह्यूमन चेन संस्था द्वारा किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
बरेली। हयूमन चेन संस्था ने अपना कार्यक्रम वूमेन चेन फाॅर पापुलेशन कंट्रोल सोमवार को जनपद के मेडिनोवा हॉस्पिटल में किया जहाँ डॉ.सोफिया हारुन अंसारी के द्वारा बहुत ही सफल निःशुल्क चिकित्सा शिविर व जनसंख्या नियंत्रण संबंधी जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञा ने स्त्री स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई तथा बच्चों में उचित दूरी, नसबंदी, काॅपर टी व अन्य परिवार नियोजन संबंधी मेडिकल तकनीक की जानकारी महिलाओं व उनके परिवारजनों को दी।
कार्यक्रम का प्रबंधन व संचालन अलमान अली व ह्यूमन चेन सदस्या शाज़िया अख्तर ने किया। संस्था सचिव डॉ.उज़मा कमर ने कहा कि हम सब देश वासियों को देश की समृद्धि एवं विकास हेतु एक होकर सामाजिक जिम्मेदारियाँ निभाते हुए इस मुहिम को देश की भलाई के लिए आगे बढ़ाना है। जनसंख्या नियंत्रण देशभक्ति से कम नहीं जब तक हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होती तब तक ऐसी छोटी-छोटी कोशिशों से हम देश का भविष्य सुधार सकते हैं। ज्ञात हो कि यह कार्य क्रम 25 जूून 2023 से 11 जुलाई तक पूरे प्रांत में ह्यूमन चेन संस्था चला रही है। इस अवसर पर ह्यूमन चेन संस्था अध्यक्ष नजमा क़मर, डॉ.मो.अली अंसारी, डॉ.प्रसून यादव, सैय्यद आज़म अली आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें