बेसिक की शिक्षिका राखी ने किया गांव की महिलाओं और बेटियों को जागरूक
बरेली। जनपद के विकासखंड भदपुरा के प्राथमिक विद्यालय बौरिया की शिक्षिका राखी गंगवार ने हर माह की भांति इस माह भी सभी किशोरियों और महिलाओं को बुलाकर पैड वितरित किए, साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
राखी चाहती हैं कि उनकी मुहिम हमारी किशोरी हमारी शक्ति पैड बैंक से पूरे गांव की महिलाएं और बेटियां लाभान्वित हो।
राखी का कहना है कि जिस गांव में तैनात हूं वहां की सभी महिलाएं और बेटियां स्वस्थ रहें, इसके लिए वह हर माह अपने निजी खर्च से पैड वितरित करती हैं, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर्स से महिलाओं की काउंसलिंग भी करवाती हैं, शिक्षिका का मानना है कि जब तक मुझसे बन पड़ेगा मैं ये प्रयास जारी रखूंगी, साथ ही वो चाहती हैं कि एक पैड बैंक सब स्कूल और कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन हर जगह होना चाहिए, जिससे महिलाओं को कोई दिक्कत न हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें