चेक बाउंस हुआ तो अपना ही पैसा मांगने पर पीड़ित को दबंगों ने धमकाया, मुकदमा दर्ज
बरेली। पहले तो साझेदारी में व्यापार फिर मनमुटाव लेकिन अब साझेदारों के मन में पैसों को लेकर आई बेईमानी तो दबाव बनाने के उद्देश्य से पीड़ित के विरुद्ध लिखवा दिया मुकदमा।
जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैमुआ निवासी नरेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने करीब दो साल पहले अपने गांव के ही कुलदीप उपाध्याय और ग्राम मिलक मझारा निवासी रमेश राजपूत के झांसे में आकर उनके साथ साझेदारी में सीमेंटेड ईटों का व्यवसाय शुरू किया था जिसमें उन्होंने 8 लाख 50 हजार रुपए लगाए थे लेकिन धीरे-धीरे साझेदारों में आपसी मनमुटाव बढ़ने लगा तो रमेश व कुलदीप ने पीड़ित नरेश चंद्र से कहा कि इस व्यवसाय में तुमने जो भी पैसे लगाए हैं हम वे तुम्हें वापस कर रहे हैं अब तुम्हारा इस व्यवसाय से कोई लेना देना नहीं है और रमेश ने पीड़ित नरेश को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा भमोरा का साढ़े आठ लाख रुपए की रकम का चेक दे दिया परंतु वह चेक खाते में उचित रकम ना होने के कारण बाउंस हो गया। इसके संबंध में पीड़ित नरेश ने रमेश को फोन पर चेक बाउंस होने की जानकारी दी जिस पर उक्त रमेश राजपूत जोकि दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है फोन पर ही नरेश चंद्र को भद्दी भद्दी गालियां देकर धमकाने लगा।
बुधवार को रमेश का दिया चेक बाउंस हुआ और गुरुवार को ही वह अपने साथी कुलदीप उपाध्याय के साथ पुलिस लिखी बुलेरो कार संख्या यूपी 25 डीएम 2994 से पीड़ित नरेश उपाध्याय के घर पहुंच गया उस समय रमेश राजपूत के हाथ में लोहे की रॉड तथा कुलदीप उपाध्याय अवैध तमंचे से लैस था जिसे देख नरेश उपाध्याय के बच्चे घबरा गए इतना ही नहीं रमेश राजपूत पुनः पीड़ित नरेश को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बोला कि यदि तुम अपनी जान माल की सलामती चाहते हो तो चेक की बात को भूल जाओ और हर माह हमें बीस हजार रुपए देते रहो अन्यथा परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा या फिर आगे की जिंदगी जेल में कटेगी।
साथ ही दबंग कुलदीप उपाध्याय ने पीड़ित नरेश को धमकाते हुए कहा कि मेरी पुलिस में बहुत पहुंच है, मैं पुलिस की गाड़ी से ही घूमता हूं इसलिए अब कभी दोबारा अपने साढ़े आठ लाख रुपए मांगने की गलती मत करना और जैसा रमेश ने कहा है वैसा ही करो।
आपको बता दें कि इस पैसों के लेनदेन, चेक बाउंस इत्यादि पूरे मामले में दबंग रमेश राजपूत और कुलदीप उपाध्याय द्वारा पीड़ित नरेश उपाध्याय के पैसे ना लौटाने के लिए तथा दबाव बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को भमोरा थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया था फिलहाल भमोरा पुलिस ने नरेश उपाध्याय की भी तहरीर पर उक्त दोनों रमेश व कुलदीप के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है जिसकी जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें