वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस ने किया पौधारोपण
बरेली। शनिवार को जनपद के मढ़ीनाथ स्थित सुदामा नगरी पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे वनमहोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इनरव्हील ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मढ़ीनाथ पार्षद चित्रा मिश्रा ने पार्क को पौधारोपण के लिए चयन किया इस दौरान डॉ.मधु गुप्ता एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रशांत रंजन उपस्थित रहे तथा डीएफओ पुनीत का विशेष सहयोग रहा।
साथ ही इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ.मधु गुप्ता ने पेड़ों की महत्वता के विषय में विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि हम पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकें क्योंकि आज के युग में फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं एवं वाहनों की बढ़ती संख्या से प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे शुद्ध हवा की भी कमी लगातार हो रही है। इन सब समस्याओं से बचने के लिए हमें प्रत्येक पेड़ को गोद लेना चाहिए एवं उसकी अपने बच्चों की तरह देखभाल करनी है ताकि बच्चों की तरह पेड़ भी बड़े होकर हमें सहारा देने के साथ साथ पर्यावरण को दूषित होने से भी बचाएं।
1 जुलाई से लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है पहला वृक्ष वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना ने सीबीगंज क्षेत्र में रोपित कर सभी को संकल्प दिलाया था कि हमें हर बार एक वृक्ष को रोपित करना है तथा उसकी देखभाल हमेशा करनी है। सीबीगंज स्वास्थ्य केन्द्र के प्रत्येक स्टाफ तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सदस्यों ने एक एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लिया। इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, भारती एवं इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस से कमलेश, रश्मि सिंह, वैशाली, अंजूू, ज्योति, डॉ.कविता, अनीता, अफजा, रुचि जोहरी, मीना कपूर आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें