इनरव्हील क्लब 311 डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता द्वारा स्मार्ट क्लास का किया गया उद्घाटन

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। शुक्रवार को राम भरोसे लाल इंटर कॉलेज में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता के कर-कमलों द्वारा इनरव्हील साउथ ग्लोरी के सौजन्य से स्मार्ट क्लास का उदघाटन हुआ।
साथ ही विद्यालय की बालिकाओं द्वारा वेस्ट मैटीरियल से बनाये गये प्रोजेक्टस के लिए क्लब द्वारा बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। एक जरूरतमंद बालिका को क्लब की ओर से संध्या गुप्ता जी के हाथों साईकिल प्रदान की गयी।
एक रोटी गाय की एक प्रयास के अर्न्तगत विद्यालय को एक बाल्टी प्रदान की गई, जिसमें बच्चों द्वारा लायी गयी रोटी गाय को दी जायें जिससे वे पॉलीथीन खाने से बचें।
बालिकाओं द्वारा zest for zero waste के अर्न्तगत बहुत ही सुन्दर wall तैयार की गयी।
डिस्ट्रिक्ट आईएसओ डॉ.नीलू मिश्रा के प्रयासों प्रिंसिपल व क्लब सदस्या डॉ.मीना जैन के पूर्ण सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।
क्लब प्रेसीडेंट मोनी कक्कड़, सेक्रेटरी प्रीती अग्रवाल, क्लब आईएसओ रजनी अग्रवाल, सीजीआर वंदिता शर्मा, आईपीपी बरखा कंचन, क्लब की कार्यकारिणी सदस्या सिम्मी झाम्ब, अर्चना श्रीवास्तव व दीपा कपूर का सक्रिय योगदान और क्लब एडीटर अर्चना बब्बर का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के स्टाफ व अध्यापिकाओं ने पूरे जोश से कार्यक्रम में भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा