दबंगों ने की शराब के नशे में गाली गलौज और मारपीट, चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत खुली निवासी अंशु उर्फ रूपकिशोर ने भमोरा पुलिस से शिकायत कर बताया कि सोमवार शाम लगभग 8 बजे गांव का ही प्रेमपाल पुत्र लटूरी दारू के नशे में रास्ते को लेकर प्रार्थी के दरवाजे पर गाली गलौज कर रहा था जब अंशु ने इसका विरोध किया तो उक्त प्रेमपाल अपने घर से लटूरी, अंकित और अनिल को लाठी डंडे इत्यादि लेकर बुला लाया तथा अंशु के भाई अजय को ये चारों मिलकर बुरी तरह पीटने लगे अजय की चीख पुकार सुनकर जब भाई अंशु और मां सरस्वती उसे बचाने आए तो इनके साथ भी मारपीट की गई जिसमें अजय के सर में खुली और सरस्वती के गुम चोटें आई हैं।
 "भमोरा थाना प्रभारी आईपीएस विक्रम दहिया ने बताया कि अंशु की शिकायत पर उक्त चारों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राघव द्वारा मामले की जांच की जा रही है।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा