इनरव्हील क्लब बरेली साउथ ग्लोरी द्वारा स्तनपान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन
बरेली। शनिवार को इनरव्हील क्लब बरेली साउथ ग्लोरी द्वारा स्तनपान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शाहजहां नर्सिंग होम में जच्चा व बच्चा के उचित स्वास्थ्य हेतु ,वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं व जच्चाओं को प्रोटीन युक्त आहार खाने की सलाह दी गई साथ ही मां के दुग्ध की महत्ता को भी समझाया गया।
क्लब की तरफ से दलिया, सोयाबीन, हरी मूंग, लोबिया आदि के पैकेट भी वितरित किए गए।
इस प्रोजेक्ट में क्लब अध्यक्षा मोनी कक्कड़, मंडल 311 की डिस्ट्रिक्ट आईएसओ व क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर नीलू मिश्रा, सचिव प्रीति अग्रवाल, आईएसओ रजनी अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पारुल गुप्ता उपस्थित रहीं।
साथ ही क्लब की सदस्या डॉक्टर शाहजहां बेगम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें