ब्याज पर लिए पैसों का डिफाल्टर ने मूल लौटाया ना सूद, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज"
बरेली। ग्राम भमोरा में रिश्तेदारी में रह रहे एक दबंग प्रवृत्ति के डिफाल्टर ने तमाम लोगों से ब्याज और उधारी के नाम पर पैसे तो ले लिए लेकिन उन्हें लौटाने के बारे में कभी सोचा तक नहीं क्योंकि अब यही उनका काम है।
पूरा मामला भमोरा का है यहीं की निवासी नीलम कुलश्रेष्ठ ने कुछ समय पहले होली चौक के पास अपनी ससुराल में रह रहे नीरज शर्मा को ब्याज पर 11 लाख 50 हजार रुपए दिए थे लेकिन जैसा कि उसकी आदत में शुमार है उसने असल तो बहुत दूर इतनी मोटी रकम का ब्याज तक नहीं दिया, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने कई बार पुलिस से की परंतु उक्त नीरज शर्मा पर कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई।
अब पीड़िता नीलम कुलश्रेष्ठ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीघुले सुशील चंद्रभान से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई तो एसएसपी के आदेश पर नीरज शर्मा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमें उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राघव द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा