खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, पत्रकार के साथ की मारपीट
बरेली। जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ दिन रात अवैध खनन कर सड़कों पर मिट्टी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ा रहे हैं।
पूरा मामला भमोरा थाने की सरदार नगर चौकी का है जहां शनिवार को पुलिस चौकी से लगभग 150 मीटर की दूरी पर अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली फर्राटे भरते हुए नजर आ रहे थे जिसकी सूचना स्थानीय पत्रकार सूर्य प्रकाश शर्मा ने सरदार नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह राघव को दी परंतु वे अवैध खनन की बात से साफ मुकर गए जबकि पत्रकार के पास फोटो और वीडियो में अवैध खनन के सभी साक्ष्य मौजूद थे। शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे सूर्य प्रकाश शर्मा बरेली से अपने घर से हररामपुर लौट रहे थे तभी उन्होंने सरदार नगर चौकी के सामने बल्लिया मार्ग पर ग्राम नवदिया के पास अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर देख उनकी वीडियो बना ली इसी दौरान खनन माफियाओं ने पत्रकार का मोबाइल तोड़ दिया सूचना पर पहुंचे प्रार्थी के बेटे के साथ भी उक्त खनन माफियाओं ने मारपीट करते हुए मोबाइल छिनने का प्रयास किया। खनन माफिया सरदार नगर पुलिस की शय पर अपने काम को अंजाम दे रहे थे, इसीलिए लगातार पुलिस को सूचित करने और घटना के बाद भी कोई पुलिसकर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। इस दौरान सूर्य प्रकाश शर्मा के गंभीर चोटें आयीं और उनके गले में पड़ी सोने की चेन व मोबाइल भी माफिया अपने साथ ले गए।
भमोरा पुलिस ने पत्रकार सूर्य प्रकाश शर्मा का शिकायती पत्र लेकर उन्हें मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अब देखना ये होगा कि अब पुलिस प्रशासन को खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने में कितना समय लगता है।
"क्षेत्राधिकारी आंवला डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि अवैध खनन संबंधित सभी मामलों में खनन अधिकारी एसडीएम द्वारा कार्यवाही की जाती है।"
"साथ ही उपजिलाधिकारी आंवला गोविंद मौर्य ने बताया कि पूरे भमोरा क्षेत्र में केवल ग्राम पंचायत कोहनी में ही एकमात्र परमीशन है इसके अतिरिक्त होने वाले खनन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें