अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कैंप कार्यालय पर जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण
बरेली। 77 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न पुलिस प्रशासन व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पत्रकारों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक इंटेलिजेंस यशपाल सिंह की उपस्थिति में जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया, साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों व पत्रकारों ने राष्ट्रगान गया।
इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने पत्रकारों व समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और संगठन के जिलाध्यक्ष सत्यम शर्मा ने सभी अधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान चरखे से सूत काटने का भी कार्यक्रम हुआ, सूत काटने की विधि की जानकारी भी अधिकारियों ने ली।
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सत्यम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, आदित्य भारद्वाज, अफरोज अली, शशांक राठौड़, रूपेंद्र मौर्य, अंकित चौहान, तकी रिजवी, अमल सैनी, मनोज शर्मा, शाहवर सिद्दीकी, अश्वनी शर्मा, रजनीश श्रीवास्तव आदि के साथ-साथ गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रपाल गौड़, डॉ.हरेंद्र सिंह, सुमित चौहान व बच्चों में अथर्व गौड़ प्रियांशी शर्मा, सात्विक आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें