इनवर्टिस विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
बरेली। सम्पूर्ण भारत में भारत सरकार द्वारा, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संचालित अभियान "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन इनवर्टिस विश्विद्यालय के शिक्षा विभाग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम, कुलपति प्रो.वाई.डी.एस.आर्य, डीन प्रो.आर.के.शुक्ला, विभागाध्यक्ष डॉ.अवधेश शर्मा आदि के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित चित्रकला, वास्तुकला, नृत्य, गायन, उद्बोधन, काव्य पाठ, रंगोली,आदि के माध्यम से देशप्रेम प्रदर्शित करते हुए हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। विश्विद्यालय के कुलाधिपति डॉ.उमेश गौतम ने सभी विद्यार्थियों के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के इतिहास से संबंधित विचारों को साझा किया।
कार्यक्रम की संयोजिका दीपिका शर्मा, सह संयोजिका लवी सिंह, संयोजक सचिव राघवेन्द्र रस्तोगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता का संपूर्ण श्रेय समस्त शिक्षा विभाग को जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें