हनुमान जी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
बरेली। जनपद में भगवान हनुमान जी पर अशोभनीय पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ा। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सनातन प्रेमियों ने युवक के विरुद्ध ट्विटर हैंडल पर अधिकारियों को टैग कर एक के बाद एक कई पोस्ट किए जिसके बाद भमोरा पुलिस ने युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
हनुमान जी पर किया अभद्र पोस्ट
मामला बरेली जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र का है यहां की ग्राम पंचायत रामपुर कांकर निवासी सुबोध वर्जन ने सोशल मीडिया फेसबुक पर हनुमान जी के बारे में अशोभनीय और अपमानित करने वाली पोस्ट की थी। पोस्ट में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के पैर छूकर माफी मांगते हुए हनुमान जी को दिखाया गया, इसमें यह भी साफ-साफ लिखा है कि बाबा साहब मुझे माफ कर दो जय श्री राम नहीं जय भीम बोलूंगा।
पोस्ट देखकर नाराज़ हुए सनातनी
सुबोध वर्जन के द्वारा हनुमान जी के प्रति अशोभनीय व अपमानित करने वाली पोस्ट से सोशल मीडिया पर किए जाने के बाद हनुमान भक्तजन, सनातनी, हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय किसान यूनियन एवं विराट बजरंग दल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आक्रोशित होकर उक्त सुबोध वर्जन के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
"भमोरा पुलिस ने सुबोध वर्जन के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें