सड़क दुर्घटना में घायलों के परिजनों ने आपस में की मारपीट
बरेली। जनपद के आंवला भमोरा मार्ग पर ब्लॉक के पास मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी भमोरा में एडमिट कराया गया।
ग्राम हर्रामपुर निवासी गोविंद कश्यप पुत्र रामसहाय कश्यप बाइक से अपनी ससुराल दलीपुर जा रहा था तभी आंवला भमोरा रोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के कारण उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े मजनूपुर निवासी बाइक सवार वकार बेग से टकरा गई जिसके बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भमोरा में भर्ती कराया। दोनों घायलों ने जब एक्सीडेंट की सूचना अपने परिजनों को दी तो हर्रामपुर से गोविंद कश्यप का भाई मुन्नालाल अपनी मां के साथ और मजनूपुर से वकार बेग के घर से लगभग 20 25 लोग सीएचसी पहुंच गए और अस्पताल आते ही वकार बेग के परिजनों ने गोविंद उसके भाई मुन्ना और मां के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी जहां सीएचसी प्रभारी डॉ.गौरव शर्मा ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया परंतु वे नहीं माने तो मौके पर पहुंची भमोरा पुलिस ने मामले को शांत कराया और सात लोगों जहूर अली, इकबाल बेग, कासिम, आकिब, बंटी, गोविंद कश्यप व मुन्ना कश्यप का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया।
साथ ही दुर्घटना में मजनूपुर के वकार बेग के पैर में अधिक चोट आई इसलिए उसे भमोरा सीएचसी से बरेली रेफर कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें