कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। आंवला के रामनगर रोड़ स्थित बांके बिहारी पेट्रोल पंप पर क्रिएशन बायोटेक एवं पवित्रमेंथे फेयर ऑर्गेनिक प्रा.लि. के सौजन्य से रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के सीएमडी समाजसेवी निहाल सिंह ने कांवड़ यात्रा से लौट रहे शिव भक्तों का जोरदार स्वागत कर फूलों की वर्षा की।
समाजसेवी निहाल सिंह ने सेवाभाव से कांवड़ियों के लिए कैंप भी लगाए जिनमें विशाल भण्डारे में जलपान की समुचित व्यवस्था है तो वहीं लंबी यात्रा करके आ रहे कई कांवड़ियों के पैरों में छाले पड़ने पर दवाइयों की भी पूरी व्यवस्था की गई।
इस दौरान शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला जिसमें पूरा वातावरण हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों के साथ शिवमय हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें