मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत इनर व्हील क्लब का ग्लोरी प्लस द्वारा दिलाई गई पंच प्राण शपथ

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज"
बरेली। जनपद के सीबीगंज क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में इनर क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पंच प्राण की शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया गया, जिसमें चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा अमृत काल के पंच प्राण के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि विकसित भारत निर्माण में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु हमें एक सुदृढ़ तथा विकसित भारत का निर्माण अपनी आत्मनिर्भरता एवं उच्च शिक्षा के रूप में करना है ताकि एक सुदृढ़ भारत का निर्माण हो सके।
इस दौरान सीबीगंज क्षेत्र के अटरिया, पस्तोर, महेशपुरा, बिधौलिया आदि गांव में जाकर वहां के आम जनमानस को जागरूक कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
 इस अवसर पर हृदेश कुमार, मनमोहन सिंह, भारती, श्रवण कुमार, रजनी, रामबली, सरस्वती, मनु राजपूत एवं इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की ओर से अफजा, अनीता, वैशाली, रीना, कमलेश, अंजू, ज्योति, संजना, कंचन, मीना, रजनी, डॉ.ममता, डॉ.कविता, डॉ.रुचि जौहरी, डॉ.माया फुलेरा आदि के द्वारा पंचप्रण की शपथ ली गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा