महिला कल्याण विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया आयोजित

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। शनिवार को सेफ सिटी परियोजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग की ओर से आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर भाषण प्रतियोगिता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुभाष नगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व मिशन शक्ति स्मृति चिन्ह तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रिंटेड कॉफी मग एवं अन्य बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रिंटेड टीशर्ट पुरस्कार स्वरूप भेंट किए गए।
 साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुभाष नगर में जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सेफ सिटी परियोजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समस्त सहायता नंबर व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला सहित योजना सहित सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर कार्यक्रम के अंत में खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा, जिला समन्वयक रिंकी सैनी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा