मेयर ने सघन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारंभ
बरेली। जनपद के सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ.उमेश गौतम महापौर बरेली के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, एडी हेल्थ डॉ.पुष्पा पंत, एसआरटीएल डब्ल्यूएचओ डॉ.विजय लक्ष्मी, नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ.सीपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रशांत रंजन, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.मधु गुप्ता, एसएमओ डॉ.पीबी कौशिक, डब्ल्यूएचओ से मोहम्मद आरिफ, जेएसआई रजनी वर्मा, यूएनडीपी डॉ.प्रियांक, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर धर्मेंद्र चौहान, पार्षद पस्तोर रामपाल, पार्षद खलीलपुर रचित गुप्ता, पार्षद महेशपुरा मोहम्मद इकबाल आदि उपस्थित रहे।
इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस से चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ.मधु गुप्ता द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया कि हमें प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती माताओं का संपूर्ण टीकाकरण करवाना है ताकि टीकाकरण के अभाव से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। कार्यक्रम का सफल संचालन भारती द्वारा किया गया। मनमोहन स्टाफ नर्स ने टीकाकरण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया। हिरदेश कुमार फार्मासिस्ट ने सभी मरीजों को दवाइयों का संपूर्ण वितरण किया, श्रवण कुमार लैब टेक्नीशियन द्वारा मलेरिया डेंगू तथा गर्भवती महिलाओं की जांच कर विश्व स्तनपान सप्ताह जोकि 1 अगस्त से चल रहा था उसका समापन भी आज इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से किया गया जिसमें स्तनपान की महत्वता शिशु के लिए क्या है के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया कि हमें जन्म के पश्चात तुरंत शिशु को स्तनपान कराना चाहिए ताकि नवजात शिशु को आने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।
इस अवसर पर इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा चित्र लेखन के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया तथा अपनी कला का सुंदर चित्रण किया, चित्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीबीगंज इंटर कॉलेज की वैष्णवी एवं द्वितीय पुरस्कार अंजली तथा तृतीय पुरस्कार साक्षी डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल को प्रदान किया गया। आशाओं द्वारा भी स्तनपान दिवस पर सुंदर चित्र लेखन करवाया गया, आशा सुविधा रानी तथा मीता गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। इनरव्हील क्लब की तरफ से अफ्ज़ा, अनीता, कमलेश वैश्य, रश्मि सिंह, अंजू, रीना, डॉ.कविता, डॉ.रुचि जौहरी, डॉ.माया, फुलेरा, रीना गुप्ता, डॉ.ममता शर्मा, कंचन, मीना, रजनी, संजना, ज्योति, वैशाली, रीना, ममता आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें