सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज"
बरेली। जनपद के विकास भवन सभागार में बुधवार को शासनादेश के क्रम में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग की ओर से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के द्वारा कहा गया कि सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत शहर को साफ-सुथरा एवं सुरक्षित बनाने हेतु महिला एवं बच्चों को उनके कानूनों, अधिकारों एवं समस्त सहायता नम्बर- पुलिस हेल्पलाईन 112, महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य हेल्पलाइन 102, एम्बूलेन्स हेल्पलाइन 108 आदि की जानकारी प्रत्येक महिला एवं बच्चों तक पहुंचे ऐसा हम सभी को प्रयास कर सेफ सिटी परियोजना को सफल बनाना है। 
 साथ ही महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना (कोविड), बाल सेवा योजना (समान्य) योजना आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु प्रत्येक परिस्थिति में जागरूक रहने की आवश्यकता है एवं समस्त स्वैच्छिक संगठनों आंगनबाडियों व आशा बहुओं से विनम्र आग्रह किया गया की योजना को सफल बनाने हेतु अपना-अपना योगदान दें। 
 मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश द्वारा सेफ सिटी परियोजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा गया कि हम सभी को मिलकर एक ऐसे परिवेश का निर्माण करना होगा जिसमें महिलाए एवं बच्चे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा