गुलाब राय इण्टर कॉलेज मे दिलायी गयी पंचप्रण की शपथ

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज"
बरेली। आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा वतन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को श्रीगुलाब राय इंटर कॉलेज में पंचप्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.एसपी पाण्डेय ने कहा कि अनेकानेक वीरों के त्याग और बलिदान के फलस्वरूप हमें आजादी मिली है। आज भी सेना और सुरक्षा बल के जवान हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा रहे हैं ऐसे सभी वीरों के प्रति हमें अत्यधिक सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए। यही ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य होता है। 
साथ ही जीव विज्ञान प्रवक्ता अशोक कुमार वशिष्ठ द्वारा विकसित भारत का लक्ष्य, अपनी विरासत पर गर्व, गुलामी की हर निशानी से मुक्ति, देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय एवं भावनात्मक एकता का विकास, तथा राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का निष्ठा से पालन करने की छात्रों एवं शिक्षकों को शपथ दिलायी गयी। 
इस अवसर पर डॉ.गोविन्द दीक्षित, कुँवर संजय सिंह, महेश चन्द्र पाण्डेय, केशवदास, डॉ.अजय प्रताप सिंह, तोताराम, मानस राज तिवारी, ओमवीर सिंह, गौरव वशिष्ठ, रणधीर सिंह आदि उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर संगीत शिक्षक मानस राज तिवारी ने माटी-गीत के माध्यम से कार्यक्रम को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.गोविन्द दीक्षित ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा