बिथरी विधायक ने संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत घर घर किया जनसंपर्क

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। संगठनात्मक जिला आंवला की बिथरी चैनपुर विधानसभा के क्यारा मंडल की ग्राम पंचायत उमरसिया में बिथरी चैनपुर विधायक डॉ.राघवेन्द्र शर्मा ने वृक्षारोपण किया और संपर्क से समर्थन अभियान के निमित्त घर-घर संपर्क कर
भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा।
विधायक राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के आधार हैं इन्हीं की वजह से हमें प्राणवायु मिलती है हमारा संसार पेड़ों के कारण ही हरा भरा हैं आज हम पेड़ों के महत्व को भूलते जा रहे हैं ऐसे में हमें पेड़ों को बचाने की मुहीम चलानी होगी।
राजू उपाध्याय ने कहा पेड़ों को बचाने के लिए हर एक व्यक्ति को पेड़ों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और इन्हें बचाना होगा। इतना ही नहीं पेड़ों को बचाने के साथ-साथ बहुत सारे पेड़ों को लगाना भी होगा। यह हमारे लिए और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही जरूरी है।
 इस अवसर पर क्यारा मंडल अध्यक्ष यशवीर सिंह लोधी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय, घनश्याम शर्मा, रामदेव शर्मा, वीर बहादुर सिंह, बृजेश मिश्रा, अवधेश सिंह, राकेश सागर, देवकीनंदन लोधी, नरेश उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा