हादसा : ओवर स्पीड बाइकें बोलेरो से टकराईं दो घायल
बरेली। जनपद में देवचरा दातागंज मार्ग पर ग्राम पंचायत नौगवां ठाकुरान पुलिया के समीप सोमवार को सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना का मुख्य कारण बाइकों की ओवर स्पीड थी क्योंकि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में तो वैसे भी पुलिस प्रशासन के नियमों और कानूनों को ना मानना तो जैसे फैशन सा बन गया है जबकि जागरूकता के लिए उ.प्र.पुलिस द्वारा बार-बार समझाया जाता है कि दुर्घटना से देर भली, दुर्घटना के तीन आधार नशा, नींद, तेज रफ्तार... परंतु लोग इन बातों पर अमल काम करना भूल जाते हैं।
सोमवार को कस्बा बल्लिया से श्रीगणेश विसर्जन की झांकी देवचरा होते हुए रामगंगा जा रही थीं जिसमें दो मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार से उनके आगे चल रही थीं जिस पर सुरक्षा की दृष्टि से झांकी में चल रहे बल्लिया चौकी प्रभारी सहेंद्र मलिक ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया परंतु वे बाइक सवार नहीं माने लेकिन यदि उन्होंने चौकी इंचार्ज की बात मान ली होती तो शायद आज यह हादसा ना होता। बाइक सवार अपनी स्पीड में गंतव्य की ओर चले जा रहे थे इसी बीच सामने से सही लेन में आ रही बोलेरो कार को देख दोनों बाइकें अनियंत्रित हो गई और उन्होंने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी इसके बाद एक बाइक सवार दो युवक व कार चालक अपने वाहनों को छोड़कर फौरन मौके से फरार हो गए जिसमें बल्लिया निवासी 25 वर्षीय भूरे श्रीवास्तव व 22 वर्षीय फाजिल गंभीर रूप से घायल हुए उन्हें बल्लिया चौकी प्रभारी सहेंद्र मलिक ने तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें