हेड फाउंडेशन के सहयोग से नवभारत निर्माण के महत्वपूर्ण विषय शिक्षा पर विशेष योगदान
बरेली। जैसा कि पूर्व नियोजित कार्यक्रमों से भी दृष्टव्य है कि हेड फाउंडेशन निरंतर शिक्षा क्षेत्र में जनमानस के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में हेड फाउंडेशन के एक स्वयंसेवी हिमांशु द्वारा कुदेशिया फाटक स्थित ओवर ब्रिज की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली आबादी के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का बीड़ा उठाया गया है। हिमांशु स्वयं वहां जाकर रोज बच्चों को पढ़ाते हैं तथा उनकी शिक्षा संबंधी समस्याओं पर अपने विचार भी साझा करते हैं।
हिमांशु जो कि स्वयं एक विद्यार्थी हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा स्वयं के संघर्ष से अर्जित की है वह भी जोगी नवादा की गरीब बस्तियों में निवास करने वाली आबादी से संबंध रखते हैं ऐसी आबादी में रहते हुए समाज के लिए शिक्षित करने को दृढ़ संकल्पित होना ही दर्शाता है कि हिमांशु का जीवन संघर्ष सभी के लिए प्रेरणादायी है।
हिमांशु कहते हैं कि जिस तरह से मैं शिक्षा के लिए अपने जीवन में संघर्षशील रहा हूं उन बच्चों को देखकर मुझे लगा कि इन्हें शिक्षा की अति आवश्यकता है और मैं हेड फाउंडेशन के सहयोग से इस कार्य को लगातार कर रहा हूँ ताकि शिक्षा से इन बच्चों के जीवन में नया उजाला आ सकें।
"घर-घर विद्या दीप जलाओ ,शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाओं"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें