इनरव्हील क्लब दीक्षिता द्वारा टीचर्स डे पर शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। इनरव्हील क्लब दीक्षिता ने टीचर्स डे को हर्षोल्लास से मनाया और कलापुर, बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। ये जानकारी चार्टर प्रेसिडेंट और फाउंडर डॉ.दीक्षा सक्सेना ने साझा करते हुए बताया कि एक शिक्षक के बिना हम शिक्षा को प्राप्त नहीं कर सकते। हम अपने जीवन में कितने ही बड़े और कामयाब इंसान क्यूं न बन जाएं लेकिन हमें अपने शिक्षक को नहीं भूलना चाहिए। शिक्षक एक पेड़ की तरह होता है, जो अपने सभी विद्यार्थियों पर ज्ञान की छांव हमेशा बनाए रखता है। हर साल शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन वाले दिन यानि 5 सितंबर को मनाया जाता है।
अध्यक्ष रितांशी श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने शिक्षकों का आदर करना चाहिए और अपने बच्चों को भी यही सीख देनी चाहिए। सचिव दीपाली सक्सेना ने बताया चूंकि सरकार ने 5 सितंबर को सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है, इसीलिए क्लब ने 4 सितंबर को शिक्षक दिवस प्राथमिक विद्यालय में मनाया। इसके अतिरिक्त यहां पढ़ने वाले बच्चों के बीच एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी करवाई और विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर डॉ दीक्षा सक्सेना, रितांशी श्रीवास्तव, दीपाली सक्सेना, स्मिता यादव, चित्रा जौहरी, गीता जैन, सौम्या स्वामी गुप्ता आदि क्लब पदाधिकारी और सदस्याएं उपस्थित रहीं।

👉 प्रिय पाठकों, 
Surya Times News निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है। इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा किया गया सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है। 
अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी।
Name - Aditya Bhardwaj
Bank Of Baroda a/c number : 21320100019592
Branch Bharat Nagar Delhi,
Ifsc code - BARB0TRDBHA
UPI :- 8445773591@ybl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा