हेड फाउंडेशन टीम बरेली का जन - जागरूकता अभियान

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में आदर्श मानव जीवन के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला स्वच्छता, पर्यावरण और जन -जागरूकता के अपने उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए टीम हेड फाउंडेशन द्वारा आज के कार्यक्रम का आयोजन आँवला सांसद माननीय धर्मेंद्र कश्यप की सुपुत्री एड.कीर्ति कश्यप की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिवालय सिमरा आरजू बेगम के प्रांगण में किया गया। 
कीर्ति कश्यप द्वारा इन विषयों पर ग्राम वासियों से विस्तृत संवाद किया गया और महिला सशक्तिकरण के लिए सभी महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा होना चाहिए इस बात विशेष बल दिया गया।
महिलाओं से मासिक धर्म स्वच्छता के विषय पर एक सामूहिक वार्तालाप किया गया तथा यह बतलाया गया कि किस प्रकार से, इस विषय के बारे में पूर्ण ज्ञान न होने के कारण हमारी माताएं - बहनें गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो सकती हैं PAD women के नाम से सुविख्यात शिक्षिका राखी गंगवार ने महिलाओं को समझाया कि किस तरह से उन्हें मासिक धर्म के समय पर स्वच्छता वर्तनी चाहिए और अपनी बेटियों को भी स्वच्छता के बारे में बताना चाहिए ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से वह अपना बचाव कर पाए।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर भरत गंगवार के द्वारा महिलाओं, बेटियों और जन सामान्य को वर्तमान मौसम में, संक्रमित बीमारियों से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है और अगर आप बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं तो आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ? आवश्यकता पड़ने पर तुरंत निकटवर्ती चिकित्सक से या किसी PHC, CHC में जाकर अपना इलाज करायें। 
हेड फाउंडेशन की सचिव स्वाति ने सभी को नारी सशक्तिकरण, महिला स्वाभिमान और महिला सुरक्षा के बारे में बताया। शिक्षक उमेश कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षा का महत्व बताया शिक्षा व्यक्ति की जीवन में किस प्रकार से अभूतपूर्व बदलाव ला सकती है ? इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एक शिक्षित व्यक्ति परिवार, समाज के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए महत्वपूर्ण संसाधन की तरह कार्य करता है।
पर्यावरण प्रहरी योगेश द्वारा पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन से हमें क्या हानियां हो सकती हैं इस विषय पर विस्तार से समस्त ग्राम वासियों को अवगत कराया गया तथा पर्यावरण को बचाकर ही हम अगली पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य दे सकते हैं।
ग्राम प्रधान संजय सिंह तथा उपस्थित ग्राम वासियों के द्वारा टीम का बहुत ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।  
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई तथा इस जन जागरूकता को आगे बढ़ाने के लिए सभी दृढ़ संकल्पित हुए ।
टीम हेड फाउंडेशन की तरफ से हिमांशु, रजनी आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में CHC से डिंपल वर्मा RKSK, तृप्ति शर्मा प्रशिक्षु, ग्रामवासियों में केशव पाल रंजीत, सुभाष, प्रियंका, मोरकली, भानुमति, सरिता आदि शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा