इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा मनाया गया इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई
बरेली। जनपद के सीबीगंज में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई डॉ.मधु गुप्ता की उपस्थिति में एयर वी टुगेदर फॉर क्लीन एयर की थीम पर मनाया गया, इस गतिविधि के अंतर्गत लोगों को बदलते पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा इसी क्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में चित्रालेखन निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के रूप में विद्यार्थियों को जागरूक करना है।इसी क्रम में मंगवाकर को सीबीगंज क्षेत्र के डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अंतर्गत टुगेदर फॉर क्लीन एयर की थीम पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.मधु गुप्ता एवं अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया यह एक साप्ताहिक कार्यक्रम गतिविधि है जो कि डॉल्फिन स्कूल में शुरू किया गया तथा पूरे सप्ताह पर क्षेत्र के अन्य स्कूलों में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बदलते हुए जलवायु से लोगों एवं आम जनमानस को जागरूक करना है। इस अवसर पर डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमें अपने चारों तरफ के वातावरण को दूषित नहीं करना चाहिए और ना ही अपने चारों तरफ लगे वृक्षों को काटना चाहिए और दूसरों को भी वृक्ष काटने से रोकना चाहिए ताकि हम अपने वातावरण में खुलकर सांस ले सके एवं भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ एवं शुद्ध हवा को तोहफे के रूप में प्रदान कर सके यदि हम लगातार पेड़ काटते रहेंगे तो हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की लगातार कमी होती चली जाएगी एवं जहरीली गैसों की मात्रा बढ़ती जाएगी जो कि निश्चित रूप से हमारे विनाश का कारण बन सकता है।
डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा अपने विचारों का चित्र लेखन बहुत ही सुंदर रूप से किया गया कि कैसे हमें अपनी पृथ्वी को आने वाले दुष्प्रभाव से बचाना है एवं पृथ्वी को प्रदूषण से बचने हेतु निबंध प्रतियोगिता तथा तर्क वितर्क प्रतियोगिता के रूप में भी वर्णित किया गया व महिमा कक्षा 7 को प्रथम पुरस्कार तथा यशस्वी कक्षा 8 को द्वितीय पुरस्कार इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से देते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, भारती एवं श्रवण आदि का विशेष सहयोग रहा और इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, अनीता, कमलेश वैश्य, डॉक्टर कविता, कंचन, रीना, संजना व मीना आदि उपस्थित रहे।
👉 प्रिय पाठकों,
Surya Times News निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है। इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा किया गया सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी।
Name - Aditya Bhardwaj
Bank Of Baroda a/c number : 21320100019592
Branch Bharat Nagar Delhi,
Ifsc code - BARB0TRDBHA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें