घटना के 18 दिन बाद तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत मजनूपुर निवासी जहुरद्दीन का फरीदपुर के बहानपुर निवासी अनवर राजा से विवाद चल रहा था और इससे पूर्व में बीते 5 सितंबर को जहुरद्दीन की ओर से विपक्षियों के विरुद्ध संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
बीते 16 सितम्बर को पीड़ित जहुरद्दीन अपने बेटे के साथ आंवला से घर वापस लौट रहा था तभी कुड्ढा पेट्रोल पंप के पास पहले से घात लगाए बैठे अनवर रजा उसकी पत्नी सायदा बी और यासीन रजा खां ने उन्हें अचानक रोक लिया और पूर्व में हुए विवाद को लेकर गली क्लोज करने लगे जब पीड़ित ने विरोध किया तो उक्त तीनों ने पिता पुत्र को मारपीट कर चोटिल कर दिया।
पीड़ित जहुरद्दीन ने इस पूरे मामले की शिकायत अगले दिन 17 सितंबर को भमोरा थाने में की थी परंतु कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर मदद की गुहार लगाई। भमोरा पुलिस ने 18 दिन बाद तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें