धान बेचकर लौट रहे किसान की जेब काटकर उड़ाये 25 हजार

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत नौरंगपुर निवासी रामसिंह पुत्र ऋषिपाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रविवार शाम को वह देवचरा बाजार में अपनी धान की फसल बेचकर ई रिक्शा से घर लौट रहा था धान बेचने पर उसे 25 हजार रुपये की धनराशि मिली थी लेकिन जब वह देवचरा से ई-रिक्शा में बैठा तभी दो अज्ञात व्यक्ति भी उसमें सवार हो गए और उन्होंने किसान की जेब काटकर 25 हजार रुपये पार कर दिए जोकि अपने काम को अंजाम देने के बाद देवचरा बल्लिया मार्ग पर तख्तपुर मोड़ के पास उतर गए और किसान को बिछुरैया गाँव के पास पहुंचकर अपनी जेब काटने का पता चला, इसके बाद उसने फौरन पीछे जाकर देखा लेकिन तब तक वे दोनों टप्पेबाज वहाँ से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। 
पीड़ित किसान ने भमोरा पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है परंतु हमेशा की तरह यह मामला भी ठंड़े बस्ते में ही जाने वाला है क्योंकि पिछले 6 महीने में आज तक तो भमोरा पुलिस ने किसी चोरी की घटना का खुलासा तो किया नहीं है, खैर देखते हैं कि अब आगे अज्ञात चोरों व टप्पेबाजों के विरुद्ध क्या कार्यवाही होती है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा