बदायूं में आबकारी विभाग ने दबिश देकर 45 लीटर शराब की बरामद
बदायूं। मंगलवार को ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी बदायूँ, प्रवर्त्तन बरेली और स्थानीय पुलिस की सयुँक्त टीम द्वारा जनपद के थाना मूसाझाग के ग्राम मचलईं, थाना सिविल लाइन के मीरासराय और थाना दातागंज के संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कुल 45 लीटर अवैध शराब बरामद कर कुल 02 अभियोग दर्ज किये और 02 व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।
मौक़े पर 400 कुंतल लहन नष्ट किया गया, टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, चमन सिंह, परमहंस कुमार, प्रकाश सिंह और दिनेंद्र सिंह मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें