पंचायत सहायकों ने खोली सरकार की पोल, बीडीओ को ज्ञापन सौंप गिनाईं समस्याएं
बरेली। मंगलवार को जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद परिसर में ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत सभी पंचायत सहायक एकत्रित हुए और काम के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं से ज्ञापन के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए अपनी समस्याओं के निस्तारण की गुहार लगाई।
इस दौरान पंचायत सहायकों ने बताया कि उनका महीने का बहुत ही अल्प मानदेय है लेकिन फिर भी वह उन्हें समय पर नहीं मिलता। पंचायत घरों में पेयजल, शौचालय, लाइट, इनवर्टर, इंटरनेट, नोटिस बोर्ड आदि की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। पंचायत सचिवों द्वारा उन्हें स्टेशनरी किट तक उपलब्ध नहीं कराई जाती बल्कि समय-समय पर सेवा समाप्ति व मानदेय न देने की धमकियां देकर पंचायत सहायकों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
साथ ही पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई व्यवस्था तो कि नहीं गई लेकिन बिना सुविधा और सहयोग के उन पर कार्य समय से पूरा करने का दबाव जरूर बनाया जाता है और काम पूरा हो जाने पर सारी ख्याति स्वास्थ्य विभाग को दे दी जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें