छेड़छाड़ का विरोध किया तो शोहदे ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, छात्रा की हालत गंभीर
"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। 11 अक्टूबर जिस दिन को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मना रही थी तब उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाली बहुत ही दर्दनाक और दिल को दहला देने वाली घटना सामने आती है।
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र की एक छात्रा को एक युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था जिसके बारे में छात्रा ने अपने परिजनों को बताया तो वे युवक की शिकायत करने उसके घर गए परंतु इसका उस युवक पर कोई असर नहीं हुआ और वह पहले की ही तरह लगातार छात्रा को परेशान करता रहा और आते-जाते उस पर तंज कसता रहा जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने युवक को डांट फटकार कर दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया फिर क्या था पुलिस से शिकायत करने पर वह युवक भड़क गया और कोई कार्यवाही न होने के चलते उसके हौसले और बुलंद हो गए। बुधवार को जिस समय छात्रा कोचिंग से अपने घर लौट रही थी तभी रास्ते में वही युवक अपने अन्य साथी के साथ उसे रोक कर छेड़छाड़ करने लगता है और जब छात्रा स्वयं को उसे शोहदे से बचाने के लिए भागती है तो वह छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक देता है जिससे छात्रा के दोनों पैर व एक हाथ कट गया तथा कई हड्डियां टूटने के साथ ही शरीर पर गंभीर चोटें आयी हैं। छात्रा के परिजनों को उनकी बेटी के रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी मिलती है और वे आनन फानन में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करते हैं जिसके बाद मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट सहित जिले के आला अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचते हैं और फिर थाना प्रभारी, हलका इंचार्ज व बीट के दो सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर छात्र के परिजनों की शिकायत पर शोहदे व उसके पिता दो लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और छात्रा के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देने के साथ ही सरकार की ओर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जा रहा है, परंतु चिकित्सकों के अनुसार अभी छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें