दो बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान, दबंगों ने किसान दंपति को मारपीट कर किया घायल

सूर्य प्रकाश शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत मिलक मझारा निवासी एक परिवार लगातार तीन दिन से भमोरा पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है परंतु पुलिस ने अब तक उनके मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया जिसके बाद गांव के ही दबंगों ने पीड़ित को मारपीट कर घायल कर दिया। 
ग्राम पंचायत मिलक मझारा की रहने वाली राजकुमारी ने बुधवार को अपने पति शेर सिंह के साथ थाने पहुंचकर बताया कि गांव के ही दबंग अमित और मुरारी जबरन उनके खेत से अपना ट्रैक्टर निकालने का प्रयास कर रहे थे जब हम पति-पत्नी ने मना किया तो उक्त अमित, मुरारी व मोरसिंह गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर मुरारी की पत्नी कमला देवी ने शेर सिंह के सिर पर भाला मार कर उसे लहूलुहान कर दिया। 
राजकुमारी ने बताया कि उपरोक्त दबंगों से पहले भी विवाद हो चुका था जिसकी शिकायत सोमवार व मंगलवार को भी की गई थी परंतु कोई कार्रवाई न होने के कारण बुधवार को दबंगों के हौसले इतने बढ़ गए कि उन्होंने हम पति-पत्नी को बुरी तरह मारा पीटा और शेर सिंह को घायल कर दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा