मिशन शक्ति व शक्ति दीदी के विषय में पुलिस अधीक्षक ने किया जागरूक
बरेली। शारदीय नवरात्रि में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण का शुभारंभ हो चुका है जिसके तहत जनपद के भमोरा थाने की कमान महिला निरीक्षक परमेश्वरी को सौंप गई थी।
सोमवार को भमोरा थाना प्रांगण में मिशन शक्ति व शक्ति दीदी के विषय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र द्वारा किया गया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित अब महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने की मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत प्रत्येक सप्ताह बुधवार के दिन 2 महिला पुलिस कर्मियों (शक्ति दीदी) की टीम गांव और शहरों में विभिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं को सरकार की महिला प्रधान योजनाओं के विषय में जानकारी देंगी और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करेंगी।
भमोरा थाना प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी ने महिलाओं को सुरक्षा, स्वालंबन , आत्म-निर्भरता के बारे में जानकारी दी पुलिस विभाग के टोल फ्री नम्बर 112, 1090 एवं साइबर क्राइम के बारे मे भी बताया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी, एएनएम, आशा वर्कर्स सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं।
साथ ही मिशन शक्ति फेज 4 अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत स्थापित महिला सहायता पिंक पुलिस चौकी का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी आंवला डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें