देवचरा बाजार से अब फौजी की बाइक चोरी

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकनी अब शायद मुश्किल हैैं क्योंकि ये तो सभी ने सुना है कि कानून की आंखों पर पट्टी होती है और यही पट्टी अब भमोरा पुलिस ने अपनी आंखों पर भी बांध रखी है या फिर यूं कहें कि हमारी पुलिस अपनी आंखें मूंद कर बैठी है और इसी कारण बेखौफ अज्ञात चोर क्षेत्र में लगने वाली प्रत्येक साप्ताहिक बाजारों में निरंतर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 
बदायूं के बिनावर थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत पुठी सराय निवासी सूर्य प्रकाश सिंह भारतीय सेवा में सेवारत हैं और इस समय अवकाश पर अपने गांव आए हुए हैं। 22 अक्टूबर रविवार को वे अपनी पैशन प्रो बाइक संख्या UP25AA2426 से देवचरा बाजार आए और बाइक खड़ी कर साग सब्जी की खरीदारी करने लगे परंतु जब कुछ देर बाद वापस लौटकर उन्होंने देखा तो वे अचंभित रह गए क्योंकि फौजी की बाइक वहां से गायब थी, जिस पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर चुके थे। फौजी ने बताया कि बाइक उनके पिता छत्रपाल सिंह के नाम पर हैै। अब फौजी सूूर्य प्रकाश सिंह ने भमोरा पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा