सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद बदायूं के उघैती थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत घनसौल निवासी नौशे पुत्र याकूब अली ने बताया कि उनका बेटा सलीम पड़ोस के गाँव शरह बरोलिया निवासी कासिम और इसराइल के साथ बाइक संख्या UP24BA8528 से रिश्तेदारी रिश्तेदारी में बरेली गया हुआ था वहां से जब वह तीनों अपने घर वापस लौट रहे थे तभी खेड़ा गांव के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से लापरवाही पूर्वक आ रही तेज रफ्तार बाइक संख्या UP25CX4486 के चालक वीरपाल पुत्र चन्दन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सलीम व उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में विनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान सलीम की मौत हो गई। 
मृतक सलीम के पिता नौशे अली ने भमोरा पुलिस से शिकायत कर खेड़ा निवासी वीरपाल के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की है।
साथ ही थाना प्रभारी निरिक्षक परमेश्वरी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसमें उपनिरीक्षक राजेश कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

👉

👉

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा