उच्चअधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों को समझाया गया आवास का नक्शा

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज़
मिहींपुरवा(बहराइच)- विकासखंड मिहींपुरवा के चहलवा गांव में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना जन जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची सीडीओ ग्रामीणो को आवास योजना का शतप्रतिशत लाभ दिलाने हेतु सजग दिखीं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को आवास निर्माण कराने की तकनीकि जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम में उच्च अधिकारियों के समक्ष अवरअभियंता की ओर से लाभार्थियों को आवास का ले आउट समझाया गया। प्रधानमंत्री आवास के कमरे, किचन व शौचालय के नक्शे को अलग अलग बना कर पात्रों को बताया गया जिससे सभी पात्र आवास योजना में मिले धन से सुगमता पूर्वक अपना मकान बनवा सकें।
सभी ग्राम सचिवालय पर अंकित होंगे अवशेष आवास लाभार्थियों की सूची।प्रधानमंत्री आवास योजना जन जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची सीडीओ राम्या आर ने खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा को निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव में जो व्यक्तियों का नाम आवास सूची में सम्मिलित हैं किंतु इस बार उनको आवास नही मिल सका है लेकिन बाद में उन्हे आवास दिया जाना है ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों के नाम ग्राम पंचायत सचिवालय पर तत्काल अंकित करा दिया जाये जिससे सभी पात्र व्यक्तियों को उनके नाम के बारे में जानकारी मिलती रहे। सीडीओ के निर्देश के तुरंत बाद बीडीओ मिहींपुरवा ने समस्त ग्राम सचिव को अपने अपने ग्राम सचिवालय में तत्काल अवशेष पात्रों के नाम अंकित कराने को कहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा