बल्लिया बाजार से बाइक चोरी कर अज्ञात चोर फरार
एस.पी.शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत धनोरा निवासी राजीव कुमार शर्मा ने भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मंगलवार शाम को वे कस्बा बल्लिया बाजार में अपनी स्प्लेंडर बाइक संख्या UP25CJ0656 से सब्जी खरीदने गए थे।
वे अपनी बाइक को बाजार में ही खड़ी कर खरीदारी करने लगे परंतु जब वह सब्जी खरीद कर वापस लौटे तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी जोकि काफी तलाश करने पर भी नहीं मिली। अब राजीव कुमार शर्मा ने भमोरा पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें