पुराने विवाद के चलते व्यापारी को लाठी डंडे लेकर दौड़ाया
"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत सरदारनगर निवासी मोहनलाल गुप्ता पुत्र बिसमवर दयाल गुप्ता ने भमोरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार शाम को वह खेड़ा स्थित रविंद्र गुप्ता की दुकान सेेे खाद खरीदने गए थेे परंतु उनके पास खाद के लिए पैसेेेे कम पड़ गए तो वे और पैसे लेने को अपने घर जाने लगेे तभी खेड़ा गांव के ही रहने वाले हरिशंकर गुप्ता अपने भाइयों पंकज, राहुल और शिवम के साथ वहाँ आए और 3 महीने पहले हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे जब मोहनलाल ने इसका विरोध किया तो उक्त सभी लाठी डंडे लेकर मारपीट को अमादा हो गए जिस पर मोहनलाल ने मौके से भाग कर स्वयं को बचाया।
मोहनलाल ने कहा कि उनकी व हरिशंकर की दुकान देवचरा में आमने-सामने है और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है जिसके चलते अब मैंने भमोरा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
वहीं उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें