देवचरा बाजार में ठगी के नए तरीके का शिकार हुआ पशु विक्रेता

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। जनपद के कस्बा देवचरा में सप्ताह के दो दिन गुरुवार और रविवार को भारी बाजार लगता है जहां पशु, अनाज, फल, सब्जी इत्यादि की खरीद व बिक्री होती है और प्रत्येक बाजार को बरेली ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग यहां आते हैं। 
गुरुवार को बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरगंज बिछुरैया निवासी चेतराम पुत्र कड़े राम रिश्तेदार दीपक पुत्र सुखपाल के साथ अपने दो बकरे बेचने के लिए देवचरा बाजार आए और ठगी का शिकार हो गए। 
पीड़ित चेतराम ने भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि जब वे अपने बकरे बेचने के लिए बाजार पहुंचे तभी तीन अज्ञात लोग खरीददार बनकर उनके पास आए और मोलभाव करने के बाद दोनों बकरे 38 हजार रुपए में खरीदने को तैयार हो गए। उन्हीं तीनों में से एक ने कहा कि हमारी गाड़ी आगे खड़ी है वहीं चलकर आपको पैसे देते हैं और दूसरा दोनों बकरों की रस्सी पकड़कर आगे चलने लगा तब तक तीसरा चेतराम से कुछ बातचीत कर ही रहा था कि इतने में 5/6 अन्य अज्ञात लोगों ने वहां आकर उन दोनों को घेर कर बातों में उलझा लिया और इतने में वे पहले वाले तीनों अज्ञात ठग दोनों बकरे लेकर फरार हो गए। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा