नाबालिक को बहला फुसला कर भगा ले गया गांव का ही युवक
बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि शुक्रवार शाम को उनकी बेटी घर में अकेली थी तभी गांव का ही एक युवक अतुल उसे बहला फुसला कर अपने साथ कहीं ले गया जब लड़की के पिता को इसकी जानकारी हुई तो उसने लड़के के घर जाकर अपनी बेटी के बारे में पूछा जिस पर लड़के के पिता टीकाराम ने उन्हें गाली गलौज कर भगा दिया। अब पीड़ित पिता ने भमोरा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच चल रही है शीघ्र ही लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें