प्राथमिक विद्यालय से एलसीडी चोरी, पुलिस से शिकायत
बरेली। जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक विद्यालय हर्रामपुर से स्मार्ट टीवी चोरी होने का मामला सामने आया है जिसकी जानकारी शनिवार सुबह उस समय हुई जब प्रतिदिन की भांति स्टाफ शिक्षण कार्य हेतु विद्यालय पहुंचा और उन्होंने पाया कि स्कूल के कमरे में रखा एलसीडी चोरी हो चुका है, आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने शुक्रवार रात को किसी समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह ने भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि शनिवार सुबह जब वे स्कूल पहुंचे तो स्कूल के कमरे का दरवाजा खुला था और कमरे में रखी स्मार्ट टीवी गायब थी।
भमोरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने तत्काल प्रधानाध्यापक की तहरीर पर संज्ञान लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी, जल्द ही स्मार्ट टीवी बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।
"विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक विद्यालय हर्रामपुर से चोरी का मामला संज्ञान में आया है इसके संबंध में पुलिस विभाग को सूचित कर एलसीडी बरामद करने व चोर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।" - संजय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बरेली)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें