चौकी से चंद कदमों की दूरी पर अधिवक्ता से लूट और मारपीट


                         एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

"आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़"
बरेली। सुभाष नगर के दामोदरपुरम कॉलोनी निवासी अधिवक्ता बृजेश मिश्रा पुत्र भुवनेश मिश्रा जोकि आर्य समाज सेवा समिति के प्रबंधक भी हैं वे सोमवार शाम को दातागंज तहसील से आर्य समाज की एक शादी करवा कर बरेली को लौट रहे थे तभी जब वे बल्लिया चौकी के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद बल्लिया निवासी अभिषेक मिश्रा, नितिन गुप्ता, राहुल गुप्ता और हर्रामपुर निवासी सोनू शर्मा सहित पांच अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया। अधिवक्ता के साथ उनके मुंशी दीपक भी थे आरोप है कि अभिषेक ने अधिवक्ता के सिर पर तमंचे से वार किया तथा नितिन और राहुल ने उन्हें लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा जिससे अधिवक्ता बृजेश मिश्रा घायल हो गए। 
इस दौरान उक्त आरोपियों ने अधिवक्ता के गले से सोने की चेन, दो अंगूठी व 40 हजार रुपये भी लूट लिए तथा इस मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें ट्रक के आगे फेंक मौके से फरार हो गये। 
अधिवक्ता ने वहां से कुछ दूर जाने के बाद डायल 112 पर पूरे घटनाक्रम की सूचना दी परंतु उन्हें कोई पुलिस सहायता उपलब्ध नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से मदद की गुहार लगाते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। 
भमोरा थाना प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी ने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा