दहेज में बुलेट की खातिर विवाहिता को घर से निकला, एडीजी के आदेश पर 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत गहार्रा निवासी पूजा देवी ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते वर्ष 9 फरवरी 2022 को उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज से बिनावर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुमैरा निवासी महावीर सिंह के बेटे देवेश कुमार वर्मा से हुआ था जिसमें पूजा के पिता धारा सिंह ने अपनी सामर्थ्य अनुसार खूब दान दहेज दिया परंतु ससुराल वाले फिर भी नाखुश थे और शादी के बाद से ही पूजा को और अधिक दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे।
पूजा के ससुराल वालों ने 30 जनवरी 2023 को दहेज में पांच लाख रुपये नगद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की तथा घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह बमुश्किल अपने मायके पहुंची जहां 15 मार्च 2023 की दोपहर को पति देवेश कुमार अपने पिता महावीर सिंह, भाई बीरबल, मां विद्यावती, ममेरे भाई सुरेंद्र, मौसेरे भाई उमेश तथा कन्हई लाल के साथ गहर्रा आया और दहेज की मांग पूरी न करने के चलते अपनी पत्नी पूजा से तलाक लेने को कहने लगा जिससे पत्नी ने साफ मना कर दिया तो उक्त सभी लोगों ने पूजा के साथ गाली गलौज कर मारपीट की।
भमोरा थाना प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी ने बताया की विवाहिता पूजा की शिकायत पर देवेश कुमार, महावीर सिंह, विद्यावती, मिथिलेश, बीरबल, महेंद्र, रूपचंद, सुरेंद्र, उमेश और कन्हईलाल के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें